खुशनुमा बसंती मौसम'की शुरुआत हूण भैगे !
पहाड़'क डानन में प्योंली और कफूवा(बुराँस) ले टैम हैं पैलि खिलन भै गईं। बुराँस 'क यह फूल नाम'की न्याति सुंदर और खूबसूरत हुंछ, म्यार सबसे पसन्दीदा फूल छू यो, जब ले देखछीं येके तोड़ी भेर आपुण पास राखना'क मन हुंछी पर कभे तोड़न'क मौक नि लागि बस बाट पैन उन-जान देखते रुंछी, ये बारी देखौ तो तोड़ि बिना रै नि सक्यूं ।
 कई प्रकारक औषधीय गुण हुनी ये में, ये बुराँस'क फूल'क बोट(बृक्ष) हमार देवभूमि उत्तराखंड 'क राज्य बृक्ष ले छू। आब ग्लोबल वार्मिंग'क यौस असर हूण भैगो कि चैत-बैशाख 'क मैहैंण खिलन्ही वाल यो फूल द्वि चार मैंहैंण पैलि माघ-फाल्गुन में खिलन भैगो कुछ सालों भटी,  यो चिंतनीय छ....  !!
burans-kafuwa

मार्च अप्रैल'क मैंहैंण में पहाड़'क डान(जंगल) में लाल पट ह्वे जाली और वातावरण ले महक उठली ।
बुरांस'क जूस भौते बढ़िया हुंछ  दिगौलाली स्कूल टैम में भौते पी राखी जब गढ़वाल साइड छ्युं।


हिन्दी में
खुशनुमा बसंती मौसम की शुरुवात होने लगी है।
पहाड़ के जंगलों में प्योंली और कफूवा (बुराँस) के फूल भी समय से पहले ही खिलने लग गए हैं। बुराँस का यह फूल अपने नाम की तरह ही सुंदर और खुबसूरत होता है, मेरा सबसे पसंधिदा फूल है ये, जब भी देखता था थोड कर अपने पास रखने का मन होता था पर कभी तोड़ने का मौका नहीं लगा बस आते जाते रास्तों पर देख कर ही मन को तसल्ली दे देता, इस बार देखा तो तोड़े बिना रह नहीं पाया। कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं इस फूल में, इसका बृक्ष हमारे उत्तराखंड राज्य का राज्य बृक्ष है। अब कुछ सालों से ग्लोबल वार्मिंग की वजह से यह फूल चैत बैशाख में ही दो चार महीने पहले खिलने लगा है पहले यह माघ फाल्गुन के महीने खिलता था, यह चिंतनीय विषय है।

गर्मियों में मार्च अप्रैल के महीने पहाड़ के अधिकांश जंगल इन फूलों के खिलने की वजह से लाललिमा बिखेरेंगे। और वातावरण महक उठेगा।
बुराँस के इस फूल का जूस भी बहुत अच्छा होता है स्कूल के दिनों में बहुत पी रखा है जब गड़वाल साइड था।

ये भी कुछ जरिया हैं मेरे पहाड़ गाँव को महसूस करने के आप देख सकते हैं।

पहाड़ी विडियो चैनल: http://goo.gl/tjuOvU
फेस्बूक पेज: www.facebook.com/MayarPahad
ब्लॉग: http://gopubisht.blogspot.com
वैबसाइट: www.devbhoomiuttarakhand.com

पहाड़ी विडियो चैनल: http://goo.gl/tjuOvU को Subscribe जरूर करें दोस्तों। आपको अपने पहाड़ गाँव की ओरिजिनल विडियो देखने को मिलेंगी। फेस्बूक पेज "प्यारी जन्मभूमि हमरो पहाड़ -उत्तरांचल" को भी जरूर Like करें इस पेज में आपको पहाड़ से जुड़ी रोज की जानकारी एवं पैट(गते) की पोस्ट भी मिलेंगी।

1 Comments

  1. The casino site is owned by The Casino Club and operated by
    Our luckyclub.live gambling platform is designed to provide a fun and thrilling experience for players. You'll find all of the favourite casino games,

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post