मुख्य पेज

"मेरे देश के माथे का सिरमौर हिमालय धाम है,
और बसा जिस राज्य में, उसका उत्तराँचल नाम है.

 

दोस्तो ! दगड़ियों

मै  गोपू बिष्ट आप लोगो को नमस्कार करता हूँ ! दोस्तो मेरा बहुत पहले से ही मन करता था कि अपनी देव भूमि की संस्कृति को, इधर के रहन सहन को पूरी दुनिया में उजागर करू ! इसी प्रेरणा  के तहत आज में अपना एक ब्लॉग बनाने में सफल हुआ हूँ ! अपने इस ब्लॉग के माध्यम से मै हमेशा ये कोशीस करूँगा कि अपने पहाड़ की सभी प्रथाए, परम्पराए जो आज कही न कही हम लोगो की वजह से ही विलुप्त होने के कगार में हैं , उन्हें जीवित बनाये रखु !


==============================================