

इस दिन से हमारे पहाड़ में होली की शुरुवात भी हो जाती है। कुमाऊँ क्षेत्र के ही कुछ हिस्सों में आज के दिन 'जौं की पत्ती' को गाय के गोबर के साथ टीका चन्दन कर के घर की देली(दहलीज) और खिड़कीयों पर लगाया जाता है। इसे जौं बाली या मौव बाली भी कहा जाता है। आप चित्र में देख सकते हैं।
आज से ही कुमाँऊ मण्डल में अलग अलग जगह 'बैठकी होली' गानी भी शुरू हो जाती है, जो खड़ी होली शुरू होने के दिन यानि कि इकाइशी अर्थात एकादशी के एक दिन पहले तक चलती है।
पूरे भारत वर्ष में हिन्दू सास्त्रों के अनुसार इस दिन विध्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। प्राचीन समय से इसे माँ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में माना जाता है। बसंत ऋतु की शुरुवात हो जाती है इस दिन से और बसंत ऋतु के आते ही प्रकृति की सुंदरता और भी खिल जाती है। पेड़ों और फसलों पर फूलों की बहार आने लगती है। सरसों के खेतों में सुनहरी चमक फैल जाती है, रंग बिरंगी तितलियाँ और मधुमाखियाँ भिन भिनाने लगती हैं।
आप सभी को वसंत पंचमी, सरस्वती पंचमी और श्रीपंचमी की ढेर सारी शुभकामनायें।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े रहने के लिये हमारे इस विडियो चैनल को Subscribe जरूर करें दोस्तों।
हमारा विडियो चैनल: http://goo.gl/tjuOvU
फेस्बूक पेज: www.facebook.com/MayarPahad
धन्यवाद!
Post a Comment