दोस्तो खड़ी होली मे होल्यारों के दो ग्रुप हो जाते हैं। आधे एक ग्रुप मे और आधे दूसरे ग्रुप मे। और फिर वो बारी बारी से होली गीत गाते हैं एक एक लिने दोहराते हुए। झूमते हुए, नाचते हुए। गोल सी लाइन बना कर।
हमारे पहाड़ में गायी जाने वाली एक होली को आप लोगो के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ॥
इसमे अगर कोई गलती होगी तो माफ कर देना।
मथुरा में खेलें एक घडी
मथुरा में खेलें एक घडी ॥
हे मथुरा में खेलें एक घडी ॥
काहे के हाथ में डमरू बिराजे॥
हे काहे के हाथ में डमरू बिराजे ॥
काहे के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।
हे काहे के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेलें एक घडी ।2।
राधा के हाथ में डमरू विराजे
हे राधा के हाथ में डमरू विराजे।
कृष्ण के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
कृष्ण के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेले एक घडी ।2।
कृष्ण के सिर में मुकुट विराजे।
हे कृष्ण के सिर में मुकुट विराजे।
काहे के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेले एक घडी।
काहे के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेले एक घडी ।2।
राधा के सिर में मुकुट विराजे।
हे राधा के सिर में मुकुट विराजे।
कृष्ण के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी ।
कृष्ण के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेलें एक घडी ।2।
राधा के हाथ में मंजीरा सोहे।
हे राधा के हाथ में मंजीरा सोहे।
कृष्ण के हाथ के ताल खड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।
कृष्ण के हाथ के ताल खड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी !!
मथुरा में खेलें एक घडी ।2। ....समाप्त!
आप सब को होली की ढेर सारी सुभकमनाए दोस्तो अपनी प्यारी जन्मभूमि हमरो पहाड़ – उत्तरांचल का Facebook पेज Like करना न भूले ।
ठेठ पहाड़ी यूट्यूब विडियो चैनल: http://goo.gl/tjuOvU
हमारी वैब साइट: www.gopubisht.com
हमारे पहाड़ में गायी जाने वाली एक होली को आप लोगो के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ॥
इसमे अगर कोई गलती होगी तो माफ कर देना।
मथुरा में खेलें एक घडी
मथुरा में खेलें एक घडी ॥
हे मथुरा में खेलें एक घडी ॥
काहे के हाथ में डमरू बिराजे॥
हे काहे के हाथ में डमरू बिराजे ॥
काहे के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।
हे काहे के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेलें एक घडी ।2।
राधा के हाथ में डमरू विराजे
हे राधा के हाथ में डमरू विराजे।
कृष्ण के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
कृष्ण के हाथ में लाल छड़ी..मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेले एक घडी ।2।
कृष्ण के सिर में मुकुट विराजे।
हे कृष्ण के सिर में मुकुट विराजे।
काहे के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेले एक घडी।
काहे के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेले एक घडी ।2।
राधा के सिर में मुकुट विराजे।
हे राधा के सिर में मुकुट विराजे।
कृष्ण के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी ।
कृष्ण के सिर में है पगड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।।
मथुरा में खेलें एक घडी ।2।
राधा के हाथ में मंजीरा सोहे।
हे राधा के हाथ में मंजीरा सोहे।
कृष्ण के हाथ के ताल खड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी।
कृष्ण के हाथ के ताल खड़ी…मथुरा में खेलें एक घडी !!
मथुरा में खेलें एक घडी ।2। ....समाप्त!
आप सब को होली की ढेर सारी सुभकमनाए दोस्तो अपनी प्यारी जन्मभूमि हमरो पहाड़ – उत्तरांचल का Facebook पेज Like करना न भूले ।
ठेठ पहाड़ी यूट्यूब विडियो चैनल: http://goo.gl/tjuOvU
हमारी वैब साइट: www.gopubisht.com
Post a Comment