पहाड़ी घरेलू मेहँदी के रूप में जाना जाता है ये मजेठी का पौंधा।

फूल तो इसके बड़े ही प्यारे होते हैं, पर पत्तियाँ भी मेहँदी के तौर पर खूब प्रयोग में लायी जाती थी पहले।

दोस्तों आप में से किस किस ने इस पोंधे को देखा है? अगर इस पोंधे को देख कर किसी को कुछ याद आया तो बताइएगा जरुर। मुझे तो अपने बचपन के वो दिन याद आ गये जब हम लोग बचपन में खेल खेल में इस पोंधे की पत्तियों को तोड़ कर उन्हें पीस कर हाथो में लगा ते थे और कुछ ही देर में जब हाथ सुख जाते थे तब जब हम हाथो को धोते थे तो हाथ बिलकुल लाल हो जाते थे।

आप को पता है दोस्तों मेहँदी का काम करती हैं इस पोंधे की पत्तियां अगर किसी को यकीं ना हो तो घरो में पता कर सकते हैं। अब तो इस के पोंधे भी बहुत कम मिलते हैं | ये तो मेरे घर में लगा हुआ एक पोंधा है जिसे मैंने आप लोगो के साथ शेयर किया। एक बार आज मयियेगा जरुर।


Post a Comment

Previous Post Next Post